घाटशिला : घाटशिला अंचलाधिकारी रिंकू कुमार को 12 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में विदाई दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विदाई देते हुए सीओ का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान श्री अभिनव ने निवर्तमान अंचलाधिकारी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके द्वारा अब तक घाटशिला अंचल सह प्रखंड में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके साथ किए गए कार्यों और कार्यों के निस्पादन के बेहतरीन अनुभव को साझा किया. निवर्तमान अंचलाधिकरी रिंकू कुमार ने भी अंचल सह प्रखंड कर्मी और पदाधिकारियों के सहयोग, स्नेह और कार्यों के लिए धन्यवाद दिया.
निवर्तमान अंचलाधिकारी का स्थानातंरण प्रोटोकॉल पदाधिकारी के पद पर मंत्रिमंडलीय सचिवालय एवम् निगरानी विभाग में की गई है.इस दौरान नव नियुक्त परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता चंचला कुमारी, अंचल निरीक्षक पंकज कुमार, अंचल प्रधान सहायक, प्रखंड प्रधान सहायक, सभी अंचल कर्मी और प्रखंड कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे.