चाकुलिया : चाकुलिया के डाकबंगला परिसर में बुधवार को कृषक मित्रों की एक बैठक बासुदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषक मित्रों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वही कृषक मित्रों ने चाकुलिया प्रखंड में किसान अल्प वृष्टी में धान की खेती की परंतु अब बारिश नही होने के कारण जमीन में खड़ी धान की फसल सुखने के कगार पर है और धान की फसल सिंचाई के अभाव में फसल झुलस रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि सुखे की परिस्थिति को देखते हुए क्षेत्र के किसानों को सरकार केसीसी ऋण माफ करने की घोषणा करें और चाकुलिया प्रखंड में किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीसी) बनवाने की बात कही. बैठक में सचिदानंद नायक, लंबोदर साव, कौशिक महतो, समीर बर्मन, दशरथ सोरेन, उषा महतो समेत अन्य उपस्थित थे.