Jamshedpur rural farmers – चाकुलिया में पंप चलाकर कई किसान कर रहे है गरमा धान की खेती, सरकार और जनप्रतिनिधियों से कर रहे बोरिंग की व्यवस्था की मांग

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में किसान सिंचाई के अभाव के कारण साल में एक ही बार सिर्फ बरसात के मौसम में ही धान की खेती करते थे और बाकी समय किसानों के खेत पानी के अभाव में परती ही रह जाती थी. चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत में तो किसान पानी के अभाव में खेती कर ही नही पाते थे परंतु अब परिस्थिति बदल रहा है. गांव-गांव में समृद्ध किसान स्वंय डीप बोरिंग का निर्माण कर खेत में खेती कार्य प्रारंभ कर दिया है. पंचायत के इंदबनी गांव में एक किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग का निर्माण किया है, उक्त बोरिंग के भरोसे अब गांव के कई किसान गरमा धान की खेती कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

गांव के किसानों ने कहा कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और सरकार अगर किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था कर दे तो क्षेत्र के किसान सालों भर खेती कर रोजगार कर पाएंगे और किसानों की आर्थिक स्थिति भी बदल जाएगी. कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान साल में एक ही बार बरसात के मौसम में खेती कर पाते हैं. कहा कि जगह-जगह पर बोरिंग का निर्माण हो तो क्षेत्र के अधिकांश जमीन पर किसान खेती कर पाएंगे और क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!