
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के लेदा गांव में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना की जानकारी कृषक गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को जानकारी दी गई. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष ने 50 कृषकों के बीच मिनी किट्स का वितरण किया और इसके अतिरिक्त सरसों की वैरायटी आरजीएन 145 प्रति किसान को 2 किग्रा और अरहर में लगने वाले कीटों से बचाव हेतु सभी 50 किसानों के बीच कीटनाशक दवा का वितरण किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को रबी फसल, धान भंडारण, धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी दी गई. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया शोभारानी हांसदा, जनसेवक देवेन महतो, सहायक तकनीकी प्रबंधक दिलेश्वर महतो, किसान मित्र शिमियान कुमार सोरेन, कृषक सुहागी ,फूलों हेंब्रम, दसरथ हांसदा, दुखराय टुडू समेत अन्य किसान उपस्थित थे.