चाकुलिया : चाकुलिया सीएचसी में अस्थाई रुप से काम कर रही स्वच्छता कर्मी (55 वर्ष) महिला की मंगलवार को दोपहर एक बजे सीएचसी में कार्य करने के दौरान मौत हो गई. महिला कर्मी की मौत होने पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजित मुर्मू ने कहा कि मृत महिला सीएचसी में अस्थायी रूप से कार्य कर रही थी. कहा की पहले वह कोरोना पॉजेटिव हुई थी. इसके बाद वह होम क्वारंटाइन में थी, जब वह पूरी तरह स्वस्थ् होने के बाद पुन: काम पर आ गई. श्री मुर्मू ने बताया कि दोपहर में वह कही कि उसकी तबीयत ठीक नही लग रहा है की बात कही और दोपहर एक बजे के करीब उसकी अचानक मौत हो गई है. डॉ मुर्मू ने बताया कि घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी गई है, परिजन के आने के पश्चात ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी. मौत किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
jamshedpur-rural-काम के दौरान चाकुलिया सीएचसी की महिला कर्मी की हुई मौत
[metaslider id=15963 cssclass=””]