Jamshedpur rural fire – चाकुलिया के आकाशिया जंगल में लगी आग, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे, हाथी भी घिरे

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के मयूरनाचनी गांव के आकाशिया जंगल में किसी शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जंगल में लगी आग से जंगल धधक रही है. जंगल में आग लगने से ग्रामीण भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु वे आग बुझाने में नाकाम रहे. जंगल की लगी आग अब धीरे धीरे गांव की और बढ़ने लगी है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस,वन विभाग को दी है.(नीचे भी पढ़े)

सूचना पाकर वन कर्मी और पुलिस भी गांव पहुंची और बहरागोड़ा के दमकल को बुलाकर आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जंगल में हाथी भी शरण लिए हुए है और जंगल में आग लगने से हाथी भी आग से घिरे हुए हैं. जंगल में लगी आग से गांव निवासी जितराय हांसदा और नरसिंह मुर्मू के जंगल में भी आग से पेड़ पौधें भी झूलस गए हैं, इससे दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जंगल की आग को बुझाने में वन विभाग के कर्मी जुटें हुए हैं.(नीचे भी पढ़े)

समाचार लिखे जाने तक वन कर्मी और दमकल कर्मी जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. विदित हो कि गर्मी के मौसम में अक्सर जंगल में आग लगने से जंगल के पेड़ पौधें झूलस जाते हैं और वन जीव भी आग से मरते हैं. जंगल को आग से बचाने के लिए वन कर्मियों के समक्ष एक चुनौती बन जाती है. जंगल को आग से बचाने के लिए वन कर्मियों को ग्रामीण और वन सुरक्षा कमेटी को जागरूक करने की जरूरत है

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!