Jamshedpur rural fire in forest : बड़ाबांकी जंगल में लगी आग से हजारों पेड़-पौधे जलकर राख, वन विभाग के लगाये हजारों पेड़-पौधे अगलगी में झुलसे, गर्मी की दस्तक से ही वनों में बढ़ी अगलगी की घटनाएं

राशिफल

गालूडीह : गर्मी के दस्तक देते ही गालूडीह के आसपास के जंगलों में अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं. एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी गांव में नदी के किनारे जंगल में शनिवार को आग लगने की खबर पर आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. (नीचे भी पढ़ें)

ग्रामीणों ने पेड़ों की पत्तेदार टहनियों को तोड़ कर उनसे आग बुझाने की कोशिश की, किन्तु तेज हवा के कारण आग बुझने की जगह और बढ़ती गयी. इस आग में राज्य वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा भू-संरक्षण एवं वनरोपण योजना के तहत लगाये लगे हजारों पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए, जबकि और हजारों पेड़-पौधे झुलस गए. (नीचे भी पढ़ें)

उधर इतने बड़े नुकसान के बाद भी विभागीय अधिकारी आग बुझाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिए वनों को आग लगा रहे हैं, जिससे वनों को भारी नुकसान हो रहा है, जो चिंतनीय है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!