jamshedpur-rural- चाकुलिया के बीरभांगा गांव में दासमात मांडी के फुस की झोपड़ी में लगी आग,हजारों का हुआ नुकसान

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के बीरभांगा गांव निवासी दासमात मांडी के फुस की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. जिससे घर में रखे सामान जलकर राख हो गया. वही आंगन में रखे पुआल और धान भी जल गया. आगजनी की घटना में परिवार को हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नही हो पायी है. बीरभांगा गांव के ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन को दी और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीणों का प्रयास सफल नही हो पाया, आग की चपेट मे घर का सारा जलकर राख हो गया. हालांकि सूचना पाकर दमकल गांव पहुंचकर आग पर काबू किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!