jamshedpur-rural-वन विभाग और क्यूआरटी की टीम ने हाथियों के झुंड को बंगाल सीमा तक खदेड़ा, ग्रामीण दहशत में

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया के हवाई पट्टी में गुरुवार की शाम 25 हाथियों के झुंड आने की सूचना पर वन विभाग और क्यूआरटी टीम पहुंचकर हाथियों को भगाने में जुट गयी. हाथियों का झुंड चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के मंडी मार्केट के पास आ पहुंचा. सूचना पाकर वन कर्मी और क्यूआरटी टीम पहुंची और हाथियों को खदेड़ने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने देर रात पटाखे फोड़ कर और मशाल जलाकर हाथियों को भगाने में सफल रहे. रातभर वन कर्मी और क्यूआरटी टीम हाथियों के पीछे -पीछे मशाल जलाकर खदेड़ते रहे और हाथियों के झूंड को बंगाल सीमा तक ले गए. हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जंगली हाथियों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक जा रहे हैं. विदित हो कि चाकुलिया वन क्षेत्र में फिलहाल 50 हाथियों का झुंड शरण लिए हुए है. सभी अलग अलग भागों में बंटे हुए हैं जिससे वन कर्मियों को हाथियों के झुंड पर नजर रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!