

चाकुलिया : चाकुलिया के फोरेस्टर बुद्धदेव कुमार ने गुरूवार की रात गुप्त सूचना के आधार बंगाल से स्क्रेप पाटा लेकर बहरागोड़ा की और जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 33सी 8580 को जब्त किया है। साथ ही विभाग कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। इस संबंध में फॉरेस्टर बुद्धदेव कुमार ने बताया कि ट्रक पर लदा स्क्रेप पाटा का कागजात नही है। कहा कि उक्त माल बंगाल से लोड होकर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बहड़ागोड़ा के माटिहाना के पास एनएच पर ट्रक को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन जब्त कर कार्यालय लाया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]