चाकुलिया : चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बालभारती का गठन किया गया. प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक के निर्देशानुसार बालभारती का गठन किया गया. लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बाल भारती के पदाधिकारियों का चुनाव मतदान के माध्यम से किया गया. अध्यक्ष पद के लिए देव नाथ दास का चयन हुआ , वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अदिति सिंह चुनी गई. (नीचे भी पढ़ें)
सचिव बंटी दास, सह सचिव निशा सिंह, सेनापति नरेंद्र दास और सह सेनापति ध्रुवजीत बारिक, वंदना प्रमुख में बहन दीपिका दास और बसंती हेम्ब्रम, शारीरिक प्रमुख उत्सव सिंह, अनुशासन प्रमुख मोहम्मद रफीक, निकिता दास, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख में बहन रीमा महतो और शिल्प रक्षित, स्वच्छता विभाग प्रमुख मनीषा किस्कू एव संतोषी, चिकित्सा प्रमुख के रूप में बहन आद्रिता मिश्रा, वहीं विद्युत विभाग की जिम्मेदारी भैया हिरक महतो और रूद्र प्रताप आचार्य को दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने सभी चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उनके दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही चयनित प्रतिभागियों का शपथ ग्रहण भी कराया गया. मौके पर आचार्य गौर हरी दास, विप्लव कुमार, हरिपद महतो, दिलीप महतो, राजीव रंजन शर्मा, धरित्री महतो, मनीषा महतो, वंदना दास, लक्ष्मी सिंह, सीमा पांडेय, अरूण महतो, नमीता राउत समेत अन्य उपस्थित थे.