चाकुलिया : चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने पौधारोपण किया. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से पौधरोपण करने और पौधों का पालन पोषण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ पौधे महत्व अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए पौधों का रोपण करना और उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 1 लाख पौधों का रोपण करना है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर दास, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप यादव, विद्यालय की वार्डन सुमित्रा मांडी, अखिल सिंह, मनोज कुमार और विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे.