चाकुलिया : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गणेश पूजा पंडाल में उपस्थित होकर पूजार्चना किया और क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. श्री महापात्रा ने चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया गांव, जोड़ाम गांव, बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर बाजार, भूतिया पंचायत के भलियाडीही गांव, बहरागोड़ा बस स्टैंड, बहरागोड़ा बाजार, बहरागोड़ा के पाठपुर गांव, बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में व आंत में भाजपा के जिला मंत्री निर्मल दुबे के घर पर जाकर गणेश पूजा में शामिल हुए और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की. विभिन्न पूजा कमेटियों ने श्री महापात्रा को आंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चुनु माहली, कवि बट्टवयाल, मिहीर दत्त, चंदन सीठ, तपन पैडा, तापस बारिक, शेखर मैती, सूजित मैती, बादल लोहार, दीपक लोहार, बाबलू मांडी, पिकलू घोष, कूनाल सीठ, कौशिक माईति, समीर जाना, श्याम दे समेत अन्य उपस्थित थे.