

बहरागोड़ा: बहरागोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी और धर्मपत्नी डॉ बिनी षाड़ंगी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. मौके पर पुत्र झारखंड प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे. मौके पर दोनों ने देश के वैज्ञानिक और डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया, जिन्होने अथक परिश्रम से कोविड- 19 के खिलाफ वैक्सिन बनाकर देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती दी है. उन्होंने भारत सरकार को भी धन्यवाद दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ की लडाई मे अपने को एक विश्व गुरू के रूप में स्थापित किया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]