Jamshedpur rural – बहरागोड़ा के चित्रेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, तैयारियों का लिया जायजा

राशिफल

बहरागोड़ा : 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पूजा को देखते हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी बहरागोड़ा के सुप्रसिद्ध चित्रेश्वर धाम पहुंचे. चित्रेश्वर मंदिर कमेटी के सचिव खगेंद्र नाथ सतपति और मंदिर के पुजारियों संग महाशिवरात्रि के दिन होने वाली पूजा और मेला का निरीक्षण किया. मंदिर कमेटी और वहां के पुजारियों के पास पूजा में होने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया. पुजारियों ने कहा कि पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और हजारों की संख्या में आने वाले भक्तजनों के लिए मेडिकल की सुविधा भी महत्वपूर्ण है और वहां लगे हाई मास्ट लाइट बहुत दिनों से खराब होने के कारण रात्रि में होने वाली पूजा में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (नीचे भी पढ़ें)

कुणाल षाड़ंगी ने तत्काल इन विषयों की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, मेडिकल के सिविल सर्जन जुझार माझी और हाई मास्ट लाइट के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन के सौरव रॉय से दूरभाष पर बात कर इन समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आग्रह किया. मौके पर स्वपन सतपति, दीपक सतपति, विजय लेंका, सोमू लेंका, शशांक शेखर पाल, गोविंद श्यामल, पूर्णेंदु पात्र समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!