घाटशिला: घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने मुसाबनी प्रखंड की गोहला पंचायत के भादूआ गांव में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन दधी महोत्सव में सामिल होकर प्रभु से सभी के सुख, शांति और खुशहाली के लिए कामना की. साथ ही साथ फुलझूरी और कुइलिसुता पंचायत के भुंयाबोरो गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.(नीचे भी पढ़े)
मुसाबनी हरिजन बस्ती में आयोजित बूढ़ी मां मंदिर में मां मंगला पूजा में शामिल होकर क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.मौके पर भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहली समेत अन्य उपस्थित थे.