डुमरिया : विगत दिनों डुमरिया के बड़ा बोतला गांव के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर राणा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कुमड़ाशोल के हिमांशु राणा की मां और भागाबंधी के सक्रिय कार्यकर्ता बाबु कुंवर के पिता का देहान्त हो गया था. सूचना पाकर सोमवार को पूर्व विधायक मेनका सरदार और प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उनके परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. भाजपा संगठन परिवारो के साथ हमेश खड़ा रहेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्र, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष बसंत मदिना, युवा नेता सुशील बारिक, पूर्व मंडल महामंत्री किशोर गिरि, वरिष्ठ नेता सुखेन्दु विकास पानी, तपन साहू, प्रदीप षाड़ंगी समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]