
घाटशिला: पोटका प्रखंड के सोहदा पंचायत स्थित रोपोघुटु टोला का भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. कुणाल षाडंगी से ग्रामीणों ने कहा कि टोला में लगभग 7 वर्षो से ट्रांसफार्मर से लेकर गांव तक बांस के खंभों के सहारे बिजली के तार को ग्रामीण तक पहुंचाया गया है और उसी से गांव वाले बिजली की कनेक्शन ली हैं. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से जल्द से जल्द पहल कर बिजली के खंभे लगवाने की मांग की.(नीचे भी पढ़े)

श्री षाडंगी ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जितनी जल्दी हो सके, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से फोन पर बात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, लिटा राम मुर्मू, अनुपम कर, बजरंग गुप्ता,राहुल अग्रवाल, सब्लू प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.