
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में पंचायत के प्रबुद्ध नागरिक और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए. बैठक में तय हुआ कि आगामी 6 नवंबर को माटियाबांधी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. डॉ गोस्वामी के प्रयास से भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है. स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर और आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के 10 चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा और चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी जाएगी. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों का निःशुल्क नेत्र जांच किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. शिविर में रक्त जांच और रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है. बैठक में देवेन्द्र नाथ महतो, उत्तम महतो, पार्थ सारथी महतो, पंचायत समिति सदस्य मोहिनी मोहन महतो, सपन महतो, दिलीप महतो, बंकिम महतो, भवानी शंकर महतो, शिवम दे, रामचन्द्र सिंह, चित्त महतो, रामाशीष महतो, रमानाथ महतो, परिमल महतो, मणिन्द्र नाथ महतो, पिन्टु महतो, पिकलु महतो, विकास महतो, शुभेन्दु महतो, उत्पल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.