गालूडीह: रविवार को फार्मेसी दिवस के शुभ अवसर पर मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर के द्वारा मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के सिटी ऑफिस सिदगोड़ा ,बागुनहातु जमशेदपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत आंख, कान, दांत के साथ- साथ शारीरिक जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गई. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर एन आर सिंह, डॉक्टर विकास शर्मा आप्थाल्मिक असिस्टेंट साबेद शेख तथा न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा लोगों को सेवा प्रदान किया गया. इस आयोजन में पूरे शारीरिक जांच के साथ-साथ लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई. वर्तमान में लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए, सेवा भाव कि दृष्टि से मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के द्वारा इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका लाभ आस-पास के क्षेत्रों के लोगो के साथ- साथ दूर – दूर से आए लोगों ने उठाया. इस सेवा भाव का उदाहरण – शिक्षा के क्षेत्र में भी पेश किया गया. (नीचे भी पढ़े)
इसके अंतर्गत जो बच्चे बच्चियां स्वास्थय के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए पर्वत त्यौहार के मध्य नजर 20 नवंबर 2023 तक एक ऑफर दिया गया. जिसमें ड्रेसर, जो कि मैट्रिक पास बच्चों के लिए कोर्स है ओटी तथा डीएमएलटी जो कि साइंस लेकर बारहवीं किये हुए बच्चों के लिए कोर्स है, के शिक्षण शुल्क मैं 50% छूट का प्रावधान रखा गया. साथ में यह भी ऑफर दिया गया कि वह अपना नामांकन हेतु सीट बुकिंग एक हजार रुपया देकर करवा सकते हैं. इसके साथ ही मुरली पब्लिक स्कूल में भी एक ऑफर दिया गया कि आज के दिन जो भी अभिभावक अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन करवाना चाहते हैं, उन बच्चों का भी निशुल्क नामांकन पर्व त्यौहार के दृष्टिकोण हेतु 20 नवंबर तक फ्री में किया जाएगा. उनका नामांकन नि:शुल्क लिया जाएगा. इस स्वास्थ्य शिविर में मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के छात्रों भैरवी कुमारी नोवामुंडी, राहुल थापा गालूडीह, जयंती कुमारी चाकुलिया, रोहित गोप गालूडीह, अगस्तीन संडा तथा छवि कुमारी ने उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया.