खबरjamshedpur-rural-पंडित दीनदयाल जयंती पर लोधाशोली गांव में लगा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर,...
spot_img

jamshedpur-rural-पंडित दीनदयाल जयंती पर लोधाशोली गांव में लगा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 10 चिकित्सकों ने 503 मरीजों का किया इलाज, 41 नेत्र रोगियों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में रविवार को मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह आयोजित हुआ. लोधाशोली पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने देश को अंत्योदय का दर्शन दिया. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अंगीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीब कल्याण के मार्ग पर अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चला रही है. दीनदयाल उपाध्याय मजबूत भारत और समरस समाज के विकसित करने हेतु प्रयासरत थे.(नीचे भी पढ़े)

पं दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक और कुशल संगठनकर्ता थे. कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, लोधाशोली पंचायत के मुखिया मंजू टुडू, पंचायत समिति सदस्य यशोदा गोप, उपमुखिया बिजो मुर्मू, भाजपा नेता भरत पात्र, बाघराय मांडी, चन्द्र मोहन मांडी, विश्वनाथ सोरेन, देवाशीष मंडल, शशांक पाल, प्रवीर भोल, कमलकांत सिंह, प्रशांत मल्लिक, गोविन्द गोप, यमुना गोप, लेपा सोरेन,ठाकुर दास गोप, सहदेव गोप, ने संबोधित किया. इसके पूर्व डॉ गोस्वामी सहित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना.(नीचे भी पढ़े)

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण डॉक्टरों से स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंचे. शिविर में रक्त जांच और रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी.डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई. जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा 81 नेत्र रोगियों का जांच किया गया. जिसमें मोतियाबिंद से ग्रस्त 41 नेत्र रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा.शिविर में इन डॉक्टरों का रहा प्रमुख योगदान:डॉ चम्पाई सोरेन, डॉ ऋतुराज, डॉ एस एस सिंह, डॉ एन आर सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ नवीन लोधा, डॉ सुमन साव, डॉ शान्तनु महापात्रा, प्रकाश राय, आयुष्मान काउंसलर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की.(नीचे भी पढ़े)

शिविर को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका: स्वास्थ्य जांच शिविर को पूर्ण करने में पूर्ण चंद्र सीट, रमानाथ महतो, दुर्गा चरण मांडी, राम चंद्र सोरेन, भवेश गोप, जगदीश गोप, गौरांग गोप, साधु गोप, मिहिर गोप, प्रकाश महाकुड़, दुर्गा मुर्मू, निखिल चंद्र गोप, राजा राम गोप, बादल गोप, जितेंद्र नाथ सीट, अनिमा सीट, आरती गोप, काजोल गोप, शुभम गोप, हेम चन्द्र गोप, बुधु नाथ सिंह, मुकुंद गोप, विश्वनाथ मुर्मू, पार्वती बास्के, मोहिनी मोहन महतो, रतिकांत गोप, धनंजय गोप, जन्मेंजय गोप, उत्तम चंद्र गोप, कन्हाई लाल मुर्मू समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading