Jamshedpur rural galudih agriculture fair :  दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय किसान मेला हुआ शुरू,  किसानों को प्राकृतिक खेती व कम लागत में अधिक पैदावार लेने के बताये गये गुर, फसल प्रदर्शनी में भाग लेने वाले किसानों को किया गया पुरस्कृत

राशिफल

गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से शनिवार को दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इसमें किसानों को प्राकृतिक खेती से कम लागत में अधिक पैदावार के तरीके बताये गये. (नीचे भी पढ़ें)

 मेले में किसानों के लिए उन्नत कृषि यंत्र, प्रसंस्करण मशीनों, विभिन्न फसलों की जैविक खेती एवं उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल किये गए. कार्यक्रम की शुरुआत वरीय प्रधान वैज्ञानिक आरती बिना एक्का व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान किसानों को खेती से संबंधित तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. किसान मेले में दूर-दराज क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने कहा कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को विकसित करना है. किसान अगर तकनीक से खेती करें तो वे खुशहाल होंगे. इससे देश का विकास भी संभव होगा. कार्यक्रम के अंत में फसल प्रदर्शनी के आयोजन में भाग लेने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!