Jamshedpur rural galudih annual sports : गालूडीह के पोड़ाडीह में सरस्वती पूजा पर वार्षिक खेलकूद आयोजित, विधायक रामदास सोरेन ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

राशिफल

गालूडीह : प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत अंतर्गत पोड़ाडीह गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ. विधायक रामदास सोरेन इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विधायक के पहुंचने पर क्लब के सदस्यों ने विधायक को बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ में उपस्थित सभी नेताओं का स्वागत किया. (नीचे भी पढ़ें)

विधायक ने अपने संबोधन में गांवों में ऐसे खेलकूद का नियमित आयोजन जरूरी बताया, ताकि सुदूर गांवों के बच्चे भी खेलों के प्रति आकर्षित हो सकें एवं प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का मौका मिले. सभा के अंत में प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर कान्हू सामंत, कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, रतन महतो, दुर्गाचरण मुर्मू, निर्मल चक्रवर्ती, सिपू शर्मा, अशोक महतो, फूलचंद टूडू, आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!