Jamshedpur rural galudih voters day : बी.एड. कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रेरित

राशिफल

गालूडीह : यामिनी कांत बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को सालबनी गांव में जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया तथा गांव वालों को मतदान के लिए प्रेरित किया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की अधिकारी डॉ पूनम कर्ण के निर्देशन में आयोजित हुआ. कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को जागरूकता अभियान चलाने के लिए शुभकामनाएं दी. प्रो बसंत पंडित ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ पूनम कर्ण, प्रो बसंत पंडित,  तारा महतो, नंदन दास, श्यामली दत्ता, पूजा गिरि, पूनम टुडू, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!