घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत दामपाड़ा क्षेत्र के हुल्लुंग में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना हो रही है. दामपाड़ा सार्वजनीन गणेशपूजा कमेटी के पंडाल में इस दजौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में काड़ाडूबा पंचायत की मुखिया माही हांसदा उपस्थित थीं. (नीचे भी पढ़ें)
ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने पुजारी सुधीर मिश्रा से विधिवत पूजा अर्चना करा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भी वितरित किया गया. पूजा कमेटी के कमल दास, कुमुद दास, सुशांत गोराई, सारती दास, जय दास, दीपक दास, प्रवीर दास, वासुदेव दास, सहदेव दास, तुलसी दास, बिट्टू गोराई, करण गोराई, सुमित दास समेत अन्य लोगों ने पूजानुष्ठान में अहम योगदान किया.