जादूगोड़ा : यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब सुंदनगर में चार दिवसीय गणेशोत्सव का आज समापन हो गया. अंतिम दिन सुंदरनगर की सड़कों पर खूब गुलाल-अबीर उड़े. नम आंखों से लोगों ने गणपति बप्पा को अंतिम विदाई व भारी संख्या में महिला व पुरुषों ने विसर्जन जुलूस में हिस्सा लिया. आगे-आगे वाहन पर गणपति बप्पा चल रहे थे और पीछे-पीछे नाचते-गाते कमेटी के लोग. अंत में नरवा पहाड़ गुडरा नदी में मूर्ति विसर्जित कर नम आंखों से गणपति बप्पा को अंतिम विदाई में हिस्सा लिया.