खबरJamshedpur rural ucil - यूसील में नम आंखों से दी गयी गणपति...
spot_img

Jamshedpur rural ucil – यूसील में नम आंखों से दी गयी गणपति बप्पा को विदाई

राशिफल

जादूगोड़ा : यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का गुरुवार को समापन हो गया. गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग घरों से पूजा पंडाल में उमड़ पड़े. आगे – आगे ट्रैक्टर पर गणपति बप्पा चल रहे थे पीछे – पीछे नाचते – गाते यूसील अधिकारी व महिलाए और बच्चे शामिल हुई. अंत में तालाब में मूर्ति विसर्जित नम आंखों से गणपति बप्पा को अंतिम विदाई दी गयी. इसके पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों के सनातन धर्म की परम्परा के बीच जमकर खूब चले अबीर – गुलाल का खेल. इस रंग में वरीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारी एक ही रग में रंग गए. इस खेल ने अधिकारियों व कर्मचारियों के भेद को मिटा दिया. (नीचे भी पढ़ें)

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था. जाते – जाते श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा से सभी कष्टों को हरण करने, स्वास्थ्य, धन व सुख – समृद्धि की कामना की है. मुख्य पुजारी दक्षिण भारतीय सनातन संस्कृति की पारंपरिक पोशाक में थे. इनके द्वारा भगवान गणेश भोग का विरतरण किया गया. विसर्जन जुलूस में एमएस राव, जीएम (ईएस), सुमन सरकार, हुस्नैया, संजय चटर्जी, जेडी कन्नन, विपिन कुमार शर्मा, गौतम कुल्लूर, एसके शर्मा, एल कोटेश्वरराव, एनवी राजेश, जीतेश कुमार, अभिजीत कुमार, बी नवीन कुमार रेड्डी, सी मथिवनन, भद्रा दास, पीके नायक, तारकेश्वर राव, यसवत ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन लेखा अधिकारी एम के स्वेन के की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!