घाटशिला : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने अनुमंडल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कोविड-19 के फेज 2 वैक्सीनेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीनेशन के फेज टू के लिए एप पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जिसमें दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को टीका लगेगा. इसके लिए उन्हें कोविन-2 पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और दूसरे चरण में बुजुर्गों के अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को भी टीका लगेगा, जो किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं.कहा कि वैक्सीन लेने के लिए आधार कार्ड या विकल्प के तौर पर वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड पेंशन के कागजात, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू, बीपीएम मयंक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural- घाटशिला बीडीओ ने अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 फेज 2 वैक्सीनेशन कार्य का किया निरीक्षण
[metaslider id=15963 cssclass=””]