

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ कोरोना वैक्सिनेशन के लिए बैठक की. इस बैठक में वैक्सिनेशन के लिए कुल आठ स्थल का चयन किया गया और सभी स्थलों पर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई ताकि कोरोना वैक्सिनेशन कार्य शत प्रतिशत सफल हो सके.

बैठक में बाघुडिया(केशरपुर)पंचायत में हीरा मुर्मू , महुलिया प्राइमरी स्कूल- स्नेहा रानी,
काडाडुबा पीएचसी में भेलेंटी नायक, मउभंडार नॉर्थ प्राइमरी विद्यालय में विद्या तिर्की, राजस्टेट प्राइमरी स्कूल पोमा हांसदा, कालचिती प्राइमरी स्कूल रूबी कुमारी, बड़ाजुरी प्राइमरी स्कूल – शोभा निराली और खड़िया कॉलोनी स्कूल में सावित्री महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंकर टुडू , प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार बारीक, प्रोग्राम मैनेजर मयंक सिंह, कनीय अभियंता शशि शेखर ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.