jamshedpur-rural-घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखियाओं के साथ की बैठक, कहा-कोविड जांच के लिए लोगों को करें प्रेरित

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने शुक्रवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर कोविड-19 जांच में अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विशेष जांच अभियान के दौरान अपनी मौजूदगी के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच हेतु प्रेरित करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग की कोविड जांच सुनिश्चित की जा सके. उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमितों के होम क्वारंटाइन के मामलों में नियमों के अनुपालन कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधि का अहम भूमिका है, जिससे कोरोना का संक्रमण दूसरों लोगों में फैलने से रोका जा सके.
मुखियाओं को खाद्य सुरक्षा योजना से कराया गया अवगत
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वैसे सभी सुयोग्य व्यक्ति जो अभी तक लाल एवं पीले कार्ड के तहत राशन पाने से वंचित हैं उन्हें एक हरा कार्ड जारी करते हुए राशन उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत सभी सुयोग्य व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन आवेदन किया जाना है. इसके पश्चात सभी आवेदनों की जांच कर एक प्रतीक्षा सूची बनाई जाएगी जिसमें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर लोगों को हरे राशन कार्ड के तहत राशन दिया जाएगा. परिवार की कोई भी महिला सदस्य जो 18 वर्ष या उससे अधिक की हो वो राशन कार्ड में मुखिया होगी और यदि किसी परिवार में 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई महिला सदस्य नहीं है तो उस स्थिति में पुरुष मुखिया हो सकते है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सबर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अन्य जानकारियां जैसी यदि कोई सबर आवास से वंचित है तो उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं, भूमिहीन होने की स्थिति में भूमि दिए जाने का भी प्रावधान है.इसके अलावा भीमराव अंबेडकर आवास के संदर्भ में बताया गया कि वैसे लोगों को भीमराव अंबेडकर आवास दिए जाने का भी प्रावधान है जिनका घर हाथी द्वारा तोड़ दिया गया हो. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्य में तेजी लाने की बात कही गई है. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारि आनंद शर्मा, बीपीआरओ हिरानमय मंडल समेत पंचायत के सभी मुखिया उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!