
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापाकोड़ा के पास एनएच- 33 पर टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने के कारण दोनों चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,जबकि खलासी बाल बाल बचे. दोनों चालक का शव वाहन मे ही फंसा हुआ था. पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग लेकर घंटों मशक्कत करने के बाद दोनों शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर संख्या डब्ल्यूबी 59 बी 4657 हाइवे पर खड़ी थी जबकि ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 11,सी 2147 जमशेदपुर से बंगाल की ओर जाने के क्रम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ट्रक चालक कापाकोड़ा निवासी भिखारी दास 30 वर्षीय का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वही दूसरी ओर टैंकर के ड्राइवर पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल करीम 22 वर्ष वाहन के पीछे खड़ा था जिसके कारण टैंकर में दबकर मौत हो गई है. जबकि खलासी राजा दास 25 वर्षीय बाल-बाल बच गया. खलासी को हल्की चोट आई है.
कापाकोड़ा निवासी दोनों भाई की सड़क दुर्घटना में गई जान, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल : सड़क दुर्घटना में कापागोड़ा निवासी चालक भिखारी दास के भाई सूरज दास की भी विगत चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी. सोमवार को भिखारी दास की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी मुक्ता दास अपनी छह माह के बच्चे को सीने से लगाकर सड़क पर बिलख रही थी. पत्नी रोते हुए कहा कि उसके पति आज घर आने वाले थे परंतु उनकी शव पहुंची है. दुर्घटना स्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, ग्रामीण परिवार के लोगों को शांत कराने में जुटे है.