घाटशिला: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की गिनती रविवार को घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में सुबह शुरू हो गई है. मतदान की गिनती को लेकर चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विभिन्न वाहनों पर सवार होकर मतदान गिनती स्थल पहुंचे. मतदान की गिनती को लेकर स्थानीय प्रशासन भी तैनात है. पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर तैनात है. मतदान की गिनती शुरू होते ही तीनों प्रखंड के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है. ज्ञात हो कि आज गिनती के पहले दिन तीनों प्रखंड के छह छह पंचायतों के प्रत्याशी को मिलें मतदान की गिनती की जाएगी.