Jamshedpur rural ghatshila johar periods : नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने घाटशिला कस्तूरबा की छात्राओं में बांटे मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक्स, जोहार पीरियड्स अभियान के तहत जागरूकता कार्य़क्रम में शामिल हुईं स्कूल की 645 छात्राएं

राशिफल

घाटशिला : नाम्या स्माइल फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से घाटशिला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित किया गया. कार्यशाला में 645 से ज्यादा छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनके बीच जोहार पीरियड्स अभियान के तहत मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि आज भी माहवारी पर बात करना उतना सहज नहीं है. इसी को ध्यान में रखकर मेंस्ट्रूपीडिया के साथ नाम्या फाऊंडेशन ने इस सामाजिक कार्य में योगदान के लिए हाथ मिलाया है. दोनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज की छात्राओ के बीच माहवारी की प्रक्रिया को आसानी से समझाने वाले कॉमिक बांटे गए. संस्था के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं. इसमें अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरुआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही हो सकेगी. (नीचे भी पढ़ें)

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य ध्वनि अडेसरा और प्रथमा बोस ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक व वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मुख्य रूप से वार्डन लिपिका साव, शिक्षिका आशा सिन्हा महापात्र, प्रवीण कुमार मिश्रा, शांति बारी, काजोल रानी दास, नमिता माहली, लक्ष्मी कुमारी मुंडा, माधुरी महतो, नाम्या स्माइल फाऊंडेशन से निर्मल कुमार, प्रतीक चौरसिया समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!