घाटशिला: घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में मंगलवार को दी जा रही कोरोना वैक्सीन कैम्प पहुंचकर विधायक रामदास सोरेन ने कोरोना वैक्सीन का दुसरा डोज लिया है. टीका लेने के बाद अपने संदेश में विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मैंने कोविड-19 का दूसरा डोज (टीका )ले लिया है उम्मीद करता हूं विस क्षेत्र के सभी ग्रामीण भी टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर टिका ले लें, उन्होंने कहा कि कोबीड टीका सुरक्षित और असरदार है. इसलिए सभी टीका लेकर कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग दें.उन्होंने कहा कि सरकार की प्रयास है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी ग्रामीणों का टीकाकरण हो जायें सभी टिका लेकर सरकार की कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें.
[metaslider id=15963 cssclass=””]