jamshedpur-rural-घाटशिला अंश 17 के नवनिर्वाचित जिला पार्षद करण सिंह ने विधायक रामदास सोरेन से लिया आशीर्वाद

राशिफल

घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के अंश 17 से नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने मंगलवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन से मिलकर आशीर्वाद लिया. मौके पर विधायक श्री सोरेन ने करण सिंह को जीत की बधाई दी.मौके पर झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली, काजल डॉन, सोनू अग्रवाल, विकास मजूमदार, नवनिर्वाचित पंसस रफीक आलम, मोहम्मद फारुख, संदीप परिडा, अमर सिंह पूर्ति,काला सरकार समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!