घाटशिला: घाटशिला न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले बाघमुंडी के आमकोच थाना अंतर्गत आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोपी मीना पहाड़िया, पिता सुकु पहाड़िया के खिलाफ इस्तेहार जारी किया है. इश्तेहार जारी होने के बाद पुलिस ने उसके घर पर ढ़ोल बजाकर चस्पा किया. इस दौरान काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढ़े)
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मीना पहाड़िया पर घाटशिला थाना में कांड संख्या 52/18, 24/06/18 धारा 147/ 148/ 149/ 353/ 307 भादवि, 25(1-b)a/26/35/27 आर्म्स एक्ट, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि,17 सीएलए एक्ट ,16/17 यूएपीए एक्ट के प्राथमिकी दर्ज है. मामले दर्ज होने केबाद से वह लगातार फरार चलता रहा. अंत में कोर्ट ने उसके बाद इश्तेहार जारी किया है. इश्तेहार में जल्द जल्द कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया. अन्यथा कोर्ट कुर्की जब्ती करेगी.