
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा चौक के समीप बुधवार की शाम मोटरसाइकिल की चपेट में आने से कशीदा निवासी गुरुचरण नामता की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन ने मुखिया तारामणि मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से कशीदा चौक स्थित सर्विस रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पाकर बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी शंभु प्रसाद मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने सड़क जाम कर बैठे लोगों से बातचीत की। (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 1 लाख रुपए दिया जाएगा। मृतक के परिजनों को पीएम आवास, इंश्योरेंस क्लेम के साथ अन्य सरकारी सुविधा दी जाएगी। सड़क जाम के दौरान लोगों ने सर्विस रोड में नाली बनाने की भी मांग रखी। बीडीओ ने कहा कि संबंधित विभाग से बात कर नाली बनवाने का प्रयास करेंगे। बीडीओ से वार्ता कर संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि जिस मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई थी, उस युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर दोषी युवक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।