
घाटशिला : घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने मउभंडार स्थित स्वर्णरेखा नदी में छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ घाटशिला, ओपी थाना प्रभारी मउभंडार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के तहत छठ पूजा आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छठ घाट का जायजा लिया . उन्होंने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी वर्तियों सहित आम जनों से अपील किया कि यदि किन्ही को भी कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार आदि है तो आप अपने घर में ही छठ पूजा का आयोजन करें और अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करवा लें. उन्होंने कहा कि आम जनों से विशेष अपील है कि यथा संभव अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें. यदि आपके घर पर छठ पूजा आयोजन करने हेतु उपयुक्त स्थल नहीं है तो ही छठ घाट पर आएं. जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है लेकिन यह ध्यान में रखना है कि छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करें.