jamshedpur-rural-घाटशिला के केंदपोशी नव प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के छत का प्लास्टर गिरा,बाल बाल बचे छात्र

राशिफल

घाटशिला: घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के केंदपोशी नव प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में 27 अप्रैल को बड़ी घटना होने से बच गई. जर्जर विद्यालय भवन की छत से प्लास्टर का एक बड़ा भाग टूट कर गिर गया. संयोग था कि कक्षा में पढ़ रहे 22 विद्यार्थियों बाल बाल बच गए. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा मुर्मू ने सभी विद्यार्थियों को पीछे के बेंच पर बैठने को कहा और सभी बच्चें आगे से हटकर पीछे जा बैठा. थोड़ी देर बाद ही छत से प्लास्टर का एक बड़ा भाग टूटकर गिर गया. प्लास्टर गिरने से स्कूल में अफरा तफरी मच गई. प्रधानाध्यापिका और ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दी.(नीचे भी पढे)

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में दो ही कमरें है और दोनों कमरें जर्जर हो चुके हैं. स्कूल भवन मरम्मत की दिशा में अबतक किसी ने ध्यान नहीं दिया है. जर्जर भवन के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को भीषण गर्मी के बीच प्रधानाध्यापिका सुमित्रा मुर्मू विद्यालय के पास ही एक महुआ पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ा रही थी. उन्होंने बताया कि भवन जर्जर है और कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए बच्चों को इस भवन में पढ़ाना खतरनाक साबित हो सकता है. बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ा रही थी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!