
चाकुलिया: सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को चाकुलिया स्टेशन परिसर में रेल यात्री सुविधा कमेटी और ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा की. चाकुलिया के ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने रेल मंत्रालय को अवगत कराकर पुनः चाकुलिया स्टेशन पर कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की स्वीकृति दिलाने का काम किया है. सांसद ने सभी को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुर्ला एक्सप्रेस ठहराव चाकुलिया के लोगों के लिए उपहार स्वरूप मिला है. उन्होंने कहा की चाकुलिया के लोगों के मांग पर रेलवे फाटक के पास ओवर फुट ब्रिज निर्माण कराने के लिए रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और रेलवे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं पारित हुआ है जो जल्द लोगों को मिलेगा. मौके पर रेलवे यात्री सुविधा कमेटी ने डीआरएम और सांसद को चाकुलिया स्टेशन पर अन्य ट्रेनों की ठहराव कराने और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग पत्र सौंपा है.(नीचे भी पढ़े)


मौके पर एडीआरएम गिरीश कुमार, गणेश रूंगटा, भरत झुनझुनवाला,ब्रम्हदत्त अग्रवाल,लखी नारायण दास,अमित राय, दिनेश सिंह,कृष्णा पाल, प्रमोद शर्मा,सरोज महापात्रा,सुशील शर्मा, दीपक झुनझुनवाला, विनीत रूंगटा,मनोरंजन महतो, जगन्नाथ महतो,जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो,सुनाराम हांसदा,पार्थो महतो, सुनील बेरा,शिवशंकर पोलाई, मुखिया मोहन सोरेन, सुधीर महतो,हीरा महतो,संजय दास,चिकू गोस्वामी,बबलू गिरी, समेत अन्य उपस्थित थे।मौके पर लोगों ने स्टेशन परिसर में सांसद को आतिशबाजी कर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन के चालक और पैसेंजर के बीच लड्डू का वितरण किया गया.