Jamshedpur rural – बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह को लेकर ग्रामसभा आयोजित

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत के लोधनबनी गांव की गरीब बेटी छवि महाली की 27 फरवरी को बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में धूमधाम से विवाह सम्पन्न होगा. छवि महाली के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था. शुक्रवार को लोधनबनी गांव में छवि महाली के घर में ग्रामसभा आयोजित हुआ. उक्त बैठक में डॉ गोस्वामी के निर्देश पर आशीर्वाद के सदस्य सह भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा बड़सोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, मानिक दास, यादव पात्र, मृणाल कांति भुइं ने ग्रामसभा में उपस्थित होकर आशीर्वाद सामूहिक विवाह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. ग्रामीणों ने गांव के अत्यंत गरीब बेटी का सामूहिक विवाह समारोह में विवाह आयोजित करने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रति आभार भी प्रकट किया. (नीचे भी पढ़ें)

ग्रामसभा को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष ने कहा कि विगत 6 वर्षों से बहरागोड़ा की धरती पर डॉ गोस्वामी के प्रयास से गरीब बेटियों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया जा रहा है. साल भर से लोगों को बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह का इंतजार रहता है. ग्रामसभा को युवा नेता यादव पात्र ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ गोस्वामी द्वारा बहरागोड़ा की भूमि में जो ऐतिहासिक काम किया जा रहा यह वास्तव में अभूतपूर्व है, सामूहिक विवाह के माध्यम से डॉ गोस्वामी गरीब असहाय बेटियों का शादी की जो बेड़ा उठाए हैं, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!