Jamshedpur rural- कुलियाना नदी घाट से निकली भव्य कलश यात्रा, कुलेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

राशिफल

गालूडीह: बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत कुलियाना गांव में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकली गई. कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट से जल भरकर कुलेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ को सैकड़ों महिलाओं ने जलाभिषेक किया. साथ ही गाजे बाजे के साथ धूमधाम से जूलूस निकाली गई. महिलाएं व युवतियां सिर पर 108 कलश लेकर आगे बढ़ रहीं थीं. ग्रामीणों के अनुसार आज के दिन कुलियाना गांव में शिव मंदिर का निर्माण जमशेदपुर के विकास महतो द्वारा किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई. (नीचे भी पढ़े)

जिसमें आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने भगवान शिव को जल चढ़ाया. वहीं पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी, खीर, चटनी, सब्जी बांटा गया. वहीं पंडित संजय मुखर्जी ने स्वर्णरेखा नदी घाट में मां गंगा का आह्वान किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरण कराया गया. सभी जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे जहां पंडित द्वारा कलश स्थापन कराया गया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक झुमुर संगीत का आयोजन होगा. जिसमें बारीपादा के लोकप्रिय झुमुर शिल्पी बिन्दु रानी महतो को आमंत्रित किया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!