घाटशिला : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में गणेश पूजा की धूम रही. स्थानीय पूजा कमेटियों द्वारा पूजा को लेकर भव्य मूर्ति व आलोक सज्जा से पूजा की जा रही हैं. मंगलवार को विभिन्न पूजा पंडालों में पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा की. क्षेत्र का गली- मुहल्ला गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा. इस दौरान खास कर बच्चो में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वही नवल सिंह की अध्यक्षता में मऊभंडार शिव मंदिर स्थित गणपति बप्पा मोरया की मूर्ति पर कन्हैया पांडे द्वारा पूजा अर्चना की गई. (नीचे भी पढ़े)
मौके पर ऐवर ग्रीन गणेश पूजा कमेटी लालडीह, आर्यन ब्वॉयज क्लब दाहिगोडा, मऊभंडार फुटबॉल मैदान में व्हाइट इलेवन क्लब द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गए हैं. ऐवर ग्रीन गणेश पूजा कमेटी लालडीह के कुंदन वर्मा, मुकेश गिरी, राजू रंजन सिंह, प्रकाश सिंह, अजय कुमार, भूमिलाल दास, सुमन कुमार, विवेक दास, अजय सिंह, विजय सिंह, किरण कुमार, तपेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा समेत अन्य लोगो का काफी योगदान रहा.