Jamshedpur rural gunj mahotsav – चाकुलिया में मेला सह गूंज महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बिनोद राठोर हुए शामिल, कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला.. समेत कई गीतों पर झूमे श्रोता

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बांग्ला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के छठे दिन बॉलीवुड के मशहूर गायक बिनोद राठोर की गीतों पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएफओ ममता प्रियदर्शी, रेंजर दिग्विजय सिंह, विधायक समीर महंती नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने बॉलीवुड सिंगर को गुलदस्ता देकर मंच पर स्वागत किया. अवसर पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि विधायक समीर महंती ने चाकुलिया जैसी छोटी शहर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया है. ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभा का विकास होगा. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि उन्होंने गूंज महोत्सव का आयोजन ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू किया था. जो आज गूंज महोत्सव की गूंज चाकुलिया ही नहीं बल्कि तीनों राज्य में गूंज की गूंज गूंज रही है. यहां बिहार, ओड़िशा और बंगाल के प्रतिभागी भी मंच पर अपनी प्रदर्शन देने का काम किया है. कहा कि इस महोत्सव से नीकलकर कई ग्रामीण कलाकार टेलीविजन पर अपनी धूम मचा रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

श्री महंती ने कहा कि गूंज महोत्सव का उद्देश्य ही ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है. बिनोद राठोर ने मंच पर आते ही नायक नही खल नायक हूं मैं गीत गाकर लोगों को झूमा दिया. इसके पश्चात मुन्ना भाई एमबीबीएस, छुपाना भी नही आता जताना भी नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नही आता, कोई कोई चाहिए प्यार करने वाला, किशोर कुमार के गाए गीत नीले नीले अम्बर पे चांद जब छाए प्यार बरसाए हमको तरसाए जैसे एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को देर रात तक झूमाया. मौके पर मिठू ओझा, निर्मल दुबे, मो गुलाब, गौतम दास, प्रमुख धनंजय करुणामय, समीर दास, नेयना महंती, सुमित लोधा, आलोक लोधा, परमेश्वर रूंगटा, संजय लोधा, अमित लोधा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!