गालूडीह: घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकाम, बालीगुमा, और देवली पुखुरिया में हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर संकीर्तन का भव्य शुभारंभ किया. भादुआ पंचायत के चेकाम गांव मे अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. कीर्तन को सफल बनाने में नटवर पाल,महंती मन्ना समेत अनेक ग्रामीण जुटे हुए है. वहीं बड़ाजुड़ी पंचायत के बालीगुमा में भी ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. (नीचे भी पढ़े)
यहां बांकुड़ा से पार्वती महिला सम्प्रदाय, मेदनीपुर से राधा कृष्ण महिला सम्प्रदाय, चंद्रकोना से ललिता विशोखा महिला सम्प्रदाय समेत पुरुलिया, बादिया व बनकाटी से कीर्तन मंडली भाग ले रहे है. कीर्तन को सफल बनाने में सुभाष भकत, संजय पाल, सपन गोस्वामी, भगवान पाल, सुशील भकत, शिवचरण भकत समेत अनेक ग्रामीण जुटे हुए है. वहीं देवली पुखुरिया में भी 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया फागु सोरेन,उप मुखिया बिशु टुडू,गौरहरि दास, नंद किशोर दास, गोबिंद दास,प्रदीप दास, अनिल मंडल, भादो मांडी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.