बहरागोड़ा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बहरागोड़ा प्रखंड के मैसाड़ गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी सिटीजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. स्वास्थ्य शिविर में 9 डॉक्टरों ने 458 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया. डॉक्टरों के सलाह पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच और रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया. 45 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)
डॉक्टर गोस्वामी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन-
राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि यह सुखद अवसर है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. विगत 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. अबतक 44 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 20 हजार से अधिक गरीब मरीजों का इलाज संभव हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों की सेवा करने की प्रेरणा दिया है. लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए ही सुदूरवर्ती गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को मुखिया मालती सिंह, उप मुखिया पीताम्बर मुर्मू, पंसस सारो सोरेन, वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्टू साव, गोबिंद गोपाल जेना, राजीव महापात्रा, रतन लाल राऊत, सुमन्त श्यामल, बीणा पात्र, उत्पल पैड़ा, श्यामसुन्दर माईती ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया. (नीचे भी पढ़ें)
इन डॉक्टरों ने की मरीजों का स्वास्थ्य जांच- डॉक्टर टीके महन्ती, डॉक्टर पीसी हेम्ब्रम, डॉक्टर किरण सिंह, डॉक्टर नीरज मिश्रा, डॉक्टर विदेश गांगुली, डॉक्टर शान्तनु महापात्रा, डॉक्टर प्रकाश राय, डॉक्टर दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने लोगों का उपचार किया.
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु इनका रहा प्रमुख योगदान –
आशुतोष कुईला, माधव पाल, शकुन्तला महतो, दीपंकर साव, कमलेश साव, नंदलाल पातर, राधा गोविन्द भोक्ता, मोनालिसा माईती, मौसमी करण, लिजा माईती, चन्दना सिंह, मंजू खामराई, सुषमा जेना, निर्मल जाना, जगन्नाथ दास, जयंत बाग, श्यामसुंदर मोहंती, श्यामाप्रसाद माइती, अभिषेक माइती, मुना माइती, हरिपद करण, बिजय पात्र, सन्नी राणा, कामेस्वर खामराई, जतिन सिंह, एकादसी साव, बिश्वजीत पैरा, आसुतोष कुइला, आसिष माइती, समरेश घोष, मोतीलाल सिंह, शकुंतला महतो,केरी सोरेन, छाया जाना, ललिता साव, चंदना सिंह, कृष्णा पाल, मिस्टी पात्र, बेबी देहुरी, श्यामसुंदर साव, सुभम पात्र, खुसी माइती, पूजा बाग, मुरली मोहन माइती समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.