Jamshedpur rural health camp : बहरागोड़ा में राइट्स लिमिटेड के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 12 डाॅक्टरों ने 475 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, 36 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन

राशिफल

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 12 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 475 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया. डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई. 36 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा. डाॅ गोस्वामी के द्वारा चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड में अबतक 33 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है. जिसमें 16 हजार से अधिक गरीब मरीजों इलाज हुआ. स्वास्थ्य शिविर स्थल कुमारडुबी पंचायत भवन अस्पताल के रूप में तब्दील हो गया था जहां अलग-अलग कमरे में 12 डाॅक्टरों, पैथोलजी और दवाई काउंटर की व्यवस्था बनायी गयी थी. सुबह 9 बजे से ही स्वास्थ्य शिविर स्थल पर मरीजों की लंबी कतार लग गई थी. (नीचे भी पढ़ें)

डाॅ गोस्वामी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन : राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी और मुखिया माधुरी सिंह और पंचायत समिति सदस्य रामदेव पोलाई, बांछानिधी दास ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. लोगों को बिमारियों का इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. स्वास्थ्य संवंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जमशेदपुर, झारग्राम और आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम डाॅक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाओं के लिए उनको नमन करते हैं. शिविर की सफलता हेतु युवाओं का योगदान अदभुत है. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम को जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष श्रीवत्स्य घोष, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, नवानीधर प्रधान, चंडी कुईला, रविंद्र नाथ, साव, लिपी रानी दत्ता, कार्तिक पैड़ा, रविशंकर दास, मंटू कुइला, भूतूनाथ दास, अरबिंद्र दास, प्रवीर संतरा, समीर सेनापति तथा गौरी शंकर गंड ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

स्वास्थ्य शिविर में इन डाॅक्टरों का रहा प्रमुख योगदान-
स्वास्थ्य जांच शिविर में डाॅ मानवेन्द्र बासु, डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ चम्पाई सोरेन, डाॅ आलोक श्रीवास्तव, डाॅ एन आर सिंह, डाॅ किरण सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा डाॅ नवीन लोधा, डाॅ सुमन साव, डाॅ शान्तनु महापात्रा , डाॅ प्रकाश राय , पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों तथा आयुष्मान भारत काउंसिलर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने उपचार किया.
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में रहा महत्वपूर्ण योगदान- बड़सोल भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मानिक दास, राज महापात्र, शत्रुघन धुली, शिबू संतरा, नीलाद्री शेखर आईच, रूपेश सिंह, सनत ओझा, संजीव प्रधान, संजय दास, विष्णु संतरा, चंदन संतरा, दीपक दास, विमल दास, गुड्डू संतरा, पूजा प्रधान, शिखा दास, देवी प्रधान, बंदना दास, पूर्णिमा प्रधान, रिंकू धुली, अरुण धुली, मिलन सोरेन, गोबिंद मांडी, आकुल धुली, यादव पात्र, कुस बेहरा, जीत दास, मानव प्रधान, पिजुश दास, सुकुमार दत्ता, रोनी आईच, रिंकू राऊत, सुदीप नंदी, सनातन सिंह समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!