चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत के जोड़ाम सबर टोला में सरकार के निर्देशानुसार कैंप आयोजित कर सरकार की योजनाओं को सबर परिवार तक पहुंचाने की पहल की गई. कैंप में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे. कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 सबर परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई. विभाग द्वारा 15 परिवार को ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वही बाल विकास परियोजना से एक परिवार को सुकन्या योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म उपलब्ध कराए गए.(नीचे भी पढ़े)
वही टोला में एक बच्चे को कुपोषित पाया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, मुखिया पूनम मांडी, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा ने कुपोषित बच्चे के माता-पिता को जागरूक कर उसके उपचार के लिए रजामंद करवाया. कल उक्त बच्चे को कुपोषित उपचार केंद्र भेजा जाएगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न विभाग द्वारा समय-समय पर सभी टोलों में जाकर कैंप आयोजित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर सबरों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं, ताकि सबर परिवार भी योजनाओं का लाभ ले सके.