घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन घाटशिला विधायक रामदास सोरेन व घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक व अन्य पधाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर घाटशिला विधायक रामदास ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताना. स्वास्थ्य मेला में पोषण से लेकर आयुष्मान योजना तक ग्रामीणों को जानकारी दी गई. (नीचे भी पढ़ें)
स्वास्थ्य मेला में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव राजीव कुमार, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, प्रमुख सुशीला टुडू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रधान सोरेन, मयंक सिंह समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इस मेला में 218 लोगों ने लाभ लिया जिसमे 10 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 12 गर्भवती महिला का जांच किया गया, 150 लोगो को परिवार नियोजन के बारे में बताया गया, 24 लोगो का मलेरिया जांच किया गया, जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए, 01 को फाइलेरिया का किट दिया गया, 06 लाभार्थी को परिवार कल्याण दिवस का गिफ्ट दिया गया, 70 लोगो का खून जांच किया गया.