Jamshedpur rural – बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित, विधायक समीर हुए शामिल

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में मेगा स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती उपस्थित थे. विधायक ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. शिविर में दर्जनों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया. मौक़े पर कई मरीज़ों को स्वास्थ्य परामर्श भी दी गई. आने वाले समय में अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ईलाको में कई ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सके. (नीचे भी पढे)

विधायक ने इस दौरान शिविर में सेवा दे रहे सभी डॉक्टरों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मानसी प्लस के सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र साथ ही साथ 108 एम्बुलेंस में सेवा दे रहे सभी चालकों और एएनएम नर्सों को भी प्रशस्ति पत्र-अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख सुषमा सोरेन,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,रासबिहारी साव,खितिश मुंडा,अरुण बारीक,सौमित्र ओझा,राजीव गिरी, सुमित माईती,राजीव लेंका,दीपक सोरेन,नारू माईती समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!